Site icon Saavan

सतत संग्राम

सोचता था तूने मुझे छोड़ दिया

पर पीछे मुड़ा तो साया तेरा ही था

हम टूटे थे उस वक्त जरूर

पर खुद्दारी से लड़कर सफल होंगे ज़रूर

जज़्बा है शोर नहीं

काली रात है पर होगी भोर कोई

बस इतना करम करना

की अपना मकसद ना भूलूं

आज की थकान में कल के

उफान की महक छोड़ जाऊँ कहीं

हमारा साथ छोड़ दिए जो

सुबह श्याम उन्हें यलगार की गूंज सुनानी अभी बाकी है

रात गहरी जरूर है

पर सुबह आनी अभी बाकी है

दीये की लौ बुझने से पहले

भभकना अभी बाकी है

दूर ही बैठे तमाशबीन को

को असली मालिक की पहचान करानी बाकी है

हम खो गए है अप्रचलित हो गए है

कहना था तुम्हारा

आज लिख रहे है

पड़वाएंगे तुम्हें बाद में इसका वादा रहा

उसकी रहमत के बिना एक पत्ता नहीं हिलता है

तू क्या खुद को रब समझता है

बाप बाप होता है

तेरे हजारों सितम के बराबर उसका एक

हाथ होता है

आने वाला वक्त क्या होगा पता नहीं

पर सतत संग्राम के बोल अभी गूंजेंगे

बहुत जोर

सीतमगर हो तुम अपनी वफाएं निभाते जाओ

हम मज़दूर वर्ग है अपना हथौड़ा मारते जायेंगे

स्वर्णिम अक्षरों में आज तुम लिखो

पर कल तुम्हारा हम लिखेंगे

वो खून ही क्या जो सिर्फ बह जाए

आने वाले ज़माने में उबाल ना ला पाए

आज की लड़ाई तुम जीते जरूर हो

गुरूर तुम्हारा तोड़े ऐसा हथौड़ा तुमने देखा कहा है

आज की चुप्पी में कल के शोर की गूंज

सुना रहा है।

Exit mobile version