Site icon Saavan

सब में प्रभु पहचान

ऊँची तेरी शान रे बन्दे
सब में प्रभु पहचान रे बन्दे

कोई बड़ा न कोई छोटा
हर चेहरे पे झूठा मुखौटा
कहने को ही मन आँखे अपनी
कान भी पर दोषों का श्रोता
कहने को अपने सब झूठे धंधे —

सब में वही नित नृत्य है करता
सबकी समझ को रोज ही गढ्ता
अपने सोंच के हम हैं गुलाम
सब में वही थिरकता रहता
प्रार्थना से धो निज मन को मंदे—

ऊँची तेरी शान रे बन्दे
सब में प्रभु पहचान रे बन्दे

Exit mobile version