Site icon Saavan

हाथ की रेखाओं को

हाथ की रेखाओं को क्यों बदनाम करते हो
खुद ही हर सुबह को क्यों शाम करते हो

पशेमाँ होके न बैठेगा ये बेदर्द जमाना
आप बेवजह बैठे क्यों जाम भरते हो

किसको फुर्सत जो देखे चाकजीगर
शिकायत फिर क्यों खुलेआम करते हो

हर फ़तेह तेरा खुद का मुक़द्दर
हर शिकस्त मेरे क्यों नाम करते हो

जब कोई मरासिम नहीं रहा फिर
दूर से देख के क्यों सलाम करते हो

राजेश’अरमान’

Exit mobile version