Site icon Saavan

हिन्दी के प्रथम तिलस्मी लेखक:-“देवकीनन्दन खत्री”

देवकीनन्दन खत्री जी की पुण्यतिथि:-
जन्म:- (18 जून 1861)
मृत्यु:- (1 अगस्त 1913)
*************
हिन्दी के प्रथम
तिलस्मी लेखक वा कहानीकार
देवकीनन्दन खत्री
जिनकी है आज पुण्यतिथि
नमन है उनको इस प्रज्ञा’ का
जिसने लिखी थी चंद्रकांता’
चंद्रकांता’ था एक ऐसा उपन्यास
जिसको पढ़ने की खातिर
पाठकों ने सीखी थी हिंदी
हिन्दी का यह तिलस्मी लेखक
1 अगस्त 1913 में इस दुनिया से चला गया,
बुझा हुआ वह स्वर्णिम दीपक हिंदी जगत को दीप्तिमान कर गया।।

Exit mobile version