Site icon Saavan

अक्सर

जीवनदायिनी चीजें ही तो अक्सर
प्रचूरता में जिंदगानी ले लेती है

अग्नि नित सब का चूल्हा चलाती
भोजन को कितना मधुर बनाती
अधिकता में स्वाद को ही मिटाती
अनजाने में घर तक भी जलाती

जल बिन कितना तड़पे हैं मछली
सजीवों की पानी हीं तो है जिंदगी
अधिकता में कितना रौद्र रूप धरती
कितनों का संसार हर साल सूना करती

वायु से है प्रत्येक प्राणी का जीवन
तूफानों ने बदला हर जगह का मौसम
इनसे ही तो होती है जिंदगी की गिनती
श्वांस देने वाली कब सांसों को हरती

प्यार है हर मानव के लिए अमृत
अधिकता से भरता जीवन में विष
नीति है जो पाते वही लुटाते हैं नर
पर पाते कहां से और लौटाते किधर

Exit mobile version