भुला दो
दर्द भरे गीतों को,
•••बुला लो अपने हमदर्द और
मित्रों को।
मिट जाएगा मन का हर संताप,
क्यों करते रहते हो तुम
इतना प्रलाप।
बुरा वक्त है
धीरे-धीरे कट जाएगा,
°°°तुम्हारे उदास होठों पर
एक मुस्कान भी दे जाएगा।
अगर पतझड़ है आई
तो मधुमास भी आएगा,
यह तो जीवन है •••
कभी हँसाएगा तो कभी रुलाएगा।।
अगर आई है पतझड़, तो मधुमास भी आएगा…
