सामने थी, मगर
कुछ न कह पाये हम
बिन कहे अपने दिल की
न रह पाये हम।
कुछ न बोले मगर
कह दिया हाल सब,
आंसुओं में सने से
दिखे गाल तब।
सामने थी, मगर
कुछ न कह पाये हम
बिन कहे अपने दिल की
न रह पाये हम।
कुछ न बोले मगर
कह दिया हाल सब,
आंसुओं में सने से
दिखे गाल तब।