Site icon Saavan

आज कुछ गा लूँ मैं

आज कुछ गा लूँ मैं
तुम्हें सुना लूँ मैं,
गीत ही गीत में भुला कर के
दिल में अपने बसा लूँ मैं।
मिटा दूँ सब की सब
गलतफहमी,
सच्चा गायक हूँ
यह बता दूँ मैं,
पूरा लायक हूँ
यह दिखा दूँ मैं
निकाल कर
पलों की फुर्सत तुम
बैठ जाओ, तुम्हें सुना दूँ
गीत के बोल की देकर थपकी
गोद में प्यार से सुला दूँ मैं।
तुम्हारे स्वप्न में भी शामिल हो
आज अपना तुम्हें बना दूँ मैं।

Exit mobile version