आज छोटी बिटिया रानी
एक बरस की हो गई है
हाव-भाव से हमें लुभाती
बड़ी सरस सी हो गई है।
खुद के छोटे छोटे पांवों से
कदमों को उठा रही है,
मम, पप, अम्म आदि शब्दों से
संबोधित कर बुला रही है।
हैप्पी बर्थ डे कहने पर
प्यारी नजरों से देख रही है
कुछ तो नया आज है शायद
मन ही मन में समझ रही है।
———- सतीश चंद्र पाण्डेय
चम्पावत।