Site icon Saavan

आवाज़ सुनो

फिर कांप उठी धरती माता ,
अब और नहीं बस और नहीं ।
कितना कुछ मुझ पर लादोगे,
हूं दबी घुटी पर और नहीं।
सांसे लेना दुश्वार हुआ,
कोने कोने पर वार हुआ,
हर जगह तुम्हारी मनमानी, मेरा वजूद बाकी ना रहा ।
सोई थी बस अब जागी हूं ,
लो देख तमाशा और नया,
कभी बाढ़ बनके डर आऊंगी ,
कभी धरती को दहलाऊंगी ।
जब गुस्सा मेरा फूटेगा,
जवालामुखी आग उगलेगा।
ऐ इंसा मुझको भी समझो,
ऐसे ही यूं मनमानी ना करो।
वरना एक दिन पछताओगे फिर भूल सुधार न पाओगे निमिषा सिंघल

Exit mobile version