Site icon Saavan

“इक जमानें मे सच है शज़र हुआ था मैं”

इक जमानें मे सच है शज़र हुआ था मैं।
जानें कितने परिंदों का घर हुआ था मैं।।
,
अपनी छाह में बच्चों को खेलता देखके।
जरूर ही जमाने से बेखबर हुआ था मैं।।
,
मेरे सायें में बीती थी हाँ वैसे तो इक सदी।
याद है की अख़बार में खबर हुआ था मैं।।
,
पर राह ए जिंदगी में इक मोड़ ऐसा देखा।
सबने छोड़ा जब शाख़ ए बेसमर हुआ था मैं।
,
आखिरी वक़्त जब चली थी मुझपे आरिया।
ख़ून नहीं था मुझमे पर तरबतर हुआ था मैं।।
@@@@RK@@@@

Exit mobile version