इतना तो बोझिल कभी हुआ नहीं मै.
मुकाम तो बहुत आए, बहुतो ने रोका भी,
पर इतना तो कभी रुका नहीं मै .
कुदरत तो हमेशा रुलाती आ रही है मुझको,
पर इतना तो कभी रोया नहीं मै.
उम्मीदे तो हमेशा बनी रही उम्मीदे,
पर इतना तो निराश कभी नहीं हुआ मै .
राहे सफ़र में कोई ना कोई साथ हो ही जाता था,
पर इतना तो अकेला कभी नहीं रहा मै.
इतना तो बोझिल कभी नहीं हुआ मै.