Site icon Saavan

ईश्वर का शुक्रिया

जब भी कुछ माँगता हूँ तो
हर बार तू मुझको देता है
कभी न करता उदास तू मुझको
झोली तू मेरी हर वक़्त भरता है
कैसे करूँ मैं शुक्रिया अदा तेरा
ये दिल हर वक़्त तेरा नाम जपता है।।

Exit mobile version