Site icon Saavan

“उधम सिंह बलिदान दिवस”

आज ऐसे वीर बहादुर की
जयंती है,
जो जलियांवाला बाग नरसंहार
का दोषी था,
उसको घर में घुस कर मारा और
अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की।
ऐसे महान क्रांतिकारी का नाम है उधम सिंह,
जो अनाथालय में रहा परंतु
देश के लिए प्रेम पलता रहा।
जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड का
प्रत्यक्षदर्शी था।
पिस्टल के आकार की काटी पुस्तक में रख ली बंदूक,
पहुंच गया वह लंदन में
जहां डायर था पहले से मौजूद।
सीना छलनी कर दिया उसका
जब डायर भाषण देने आया था,
उधम सिंह था नाम उसका वह भारत मां का जाया था।।

Exit mobile version