Site icon Saavan

ऑपरेशन सिन्दूर

ऑपरेशन सिन्दूर’आतंक के विरुद्ध जारी है
भारतीय सेना पाकिस्तान पर भारी है।
पाकिस्तान की कायराना हरकत हुई जो पहलगाम में।
नहीं छोड़ा,लिया बदला हिंदुस्तान ने।
भारत के बेटों को मारा, बेटियों का उजाड़ा सिन्दूर है।
अपनी इस हरकत पर रोएगा दुश्मन,
वह दिन नहीं अब दूर है।
पीठ पर करते जो हमला, उनके घर में घुस कर मारा है।
नहीं छोड़ेंगे आतंकियों को, भारत का यह नारा है।
___✍️गीता कुमारी

Exit mobile version