Site icon Saavan

औरत खिलौना नहीं

औरत खिलौना नहीं
उसमें भी जान होती है
औरत होती है ममता की मूर्ति
प्यार की उपमा
हजारों फूलों की खुशबू
विद्यमान होती है उसमें
औरत पैरों की जूती नहीं
सिर का ताज है
तपती दोपहरी में
वह पुरवा का झोंका
ठंडी बयार है
औरत खिलौना नहीं
उसमें भी जान होती है
स्पष्टता कुछ कह नहीं पाती
क्योंकि सहनशीलता पार होती है
समय पड़ने पर
अग्नि ज्वाला से भी ज्यादा तपती है
निर्दयी बनकर
प्रतिशोध भी लेती है क्योंकि
औरत सब सहन कर लेती है
परंतु अपमान नहीं
औरत पूजनीय है हर रिश्ते में
हर रूप में आदरणीय है
नौ महीने गर्भ धारण करके
औरत ही वंश बढ़ाती है
अपनी ममता की छांव में
शिशु को प्यार का पाठ सिखलाती है
इसीलिए ‘प्रज्ञा शुक्ला’ कहती है
औरत निंदनीय नहीं
हर रूप में वंदनीय है
जय हो नारी शक्ति की जय
हो भारत माता की

Exit mobile version