Site icon Saavan

कबाड़वाला

घर मे रद्दी सामान
जब इकट्ठा हो जाता है
तब कबाड़ वाला आता है
रद्दी सामान ले जाता है
कबाड़ वाले सुनो, सुनो
अनचाहे हमारे मन मस्तिष्क में भी
रद्दी सामान इक्कठा हो गया है
इनको भी लेते जाओ
मत देना दाम
यह रद्धी सामान हमे दीमक की तरह
खाए जा रहा है
ढोलक की तरह बजाए जा रहा है
कहा कबाड़वाले ने
हो जाएगा काम
बदले में दूँगा दाम
क्यूँकि बाजार में इसकी ही
मांग है
आज कल

Exit mobile version