Site icon Saavan

कविता

कविता- ज्योति पासवान
——————————–

आज लूटी है उस की ज्योति ,कल तेरी ज्योति लूट जाएगी|

आंख की ज्योति ,
घर की ज्योति!
ज्योति चाहे जिसकी हो|

भारत मां को कहने वाले,
भारत माँ अब पुकार रही है|
कब तक लूटोगे दामन मेरे मेरे,
माँ दामन मे आसूं पोछ रही है|

पाला हू रख दामन मे तुम्हे,
दुनिया मुझसे पूछ रही है|
भारत माँ क्या औलाद तेरे है,
कुछ घर के ज्योति छीन रहे हैं|

क्या खता थी उसकी आज बता दो|
मैं मां हूं बेटा मुझसे कह दो||

यदि हर घर में ज्योति नहीं|
बिन ज्योति जग का तम दूर नहीं||

सिसक सिसक कर रोती है|
पकड़ के आंचल पूछ रही है||
भारत मां बेटे तेरे|
खींच रहे क्यू पल्लू मेरे|

कहे ऋषि अब तो सुधरो ,
भारत माँ बिन बेटी हो जाएगी|
आज की बेटी कल की माँ है
मिलके करो सम्मान सभी
नहीं भारत मां की इज्जत लूट जाएगी||
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
नाम-ऋषि कुमार “प्रभाकर ”
पता, ग्राम -पोस्ट खजुरी खुर्द, खजुरी
थाना- तह. कोरांव
जिला-प्रयागराज, पिन कोड 212306

Exit mobile version