Site icon Saavan

कहर

जहाँ तलक नज़र आता है कहर है,
बाढ़ में डूबा हुआ ये जिन्दा शहर है,

सिसकियाँ हैं कहीं तो दबी सुनो तो,
किस किसने पिया बोलो ये ज़हर है,

झूठ बोलते हैं शांत रहता है समन्दर,
मेरा घर डूबने की वजह एक लहर है,

अंधेरा ही अंधेरा क्यों है चारों तरह ये,
बुलाओ ज़रा उसे जो कहता है पहर है।।

राही अंजाना

Exit mobile version