कैसे कहे कि याद तुम आते नहीं,
कैसे कहे कि दिल में हमारे उदासी नहीं.
तुम्हारे ही सहारे तो किश्ती छोड़ी है हमने,
कैसे कहे तुम हमारे मांझी नहीं.
तुम्ही ने खिलाये फूल मेरे ख्वाबो के,
कैसे कहे कि तुम हमारे माली नहीं.
कैसे कहे कि याद तुम आते नहीं,
कैसे कहे कि दिल में हमारे उदासी नहीं.
तुम्हारे ही सहारे तो किश्ती छोड़ी है हमने,
कैसे कहे तुम हमारे मांझी नहीं.
तुम्ही ने खिलाये फूल मेरे ख्वाबो के,
कैसे कहे कि तुम हमारे माली नहीं.