ख़ामोश है कलम,
कर रही इन्तज़ार है।
कब कोई लेख लिखूँ मैं,
वो देख रही बारम्बार है।
पी कर अश्क अपने एक दिन,
सचमुच कलम उठाऊॅंगी।
प्रतीक्षारत कलम को,
न और अधिक प्रतीक्षा करवाऊँगी॥
_____✍️गीता
ख़ामोश है कलम,
कर रही इन्तज़ार है।
कब कोई लेख लिखूँ मैं,
वो देख रही बारम्बार है।
पी कर अश्क अपने एक दिन,
सचमुच कलम उठाऊॅंगी।
प्रतीक्षारत कलम को,
न और अधिक प्रतीक्षा करवाऊँगी॥
_____✍️गीता