Site icon Saavan

चन्द्रयान

चन्द्रयान

गिरते सम्भलते उठते रहेंगे
चांद की गली में पहुंच कर रहेंगे
सम्पर्क टूटने से रिस्ते खत्म नहीं होते
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ कर रहेंगे

हौसले में अभी जान है बाकी
दिपक बुझने से रोशनी मर नहीं जाती
प्रयास प्रयोग करते रहेंगे
सफलता की पर पहुंच कर रहेंगे

असफलता ही तो हैं सफलता की सीढ़ी
एक ना एक दिन सफल होंगे
चांद की सुन्दरता का राज
एक दिन हम पढ़ कर रहेंगे

कोशिश रहेगी चन्द्रयान 3 में
लक्ष्य को हम भेद कर रहेंगे
सब्र करना धीरज रखना
एक इतिहास हम रच कर रहेंगे

महेश गुप्ता जौनपुरी

Exit mobile version