चलो एक बार हम फिर से
दिखावा आज करते हैं
तुम पूंछो के
कैसे हो?
हम कह दें के अच्छे हैं
अब तो रातों में
रोना भी हमको
खूब आता है
बस एक बार
तेरी बेवफाई
याद करते हैं ।
चलो एक बार हम फिर से
दिखावा आज करते हैं
तुम पूंछो के
कैसे हो?
हम कह दें के अच्छे हैं
अब तो रातों में
रोना भी हमको
खूब आता है
बस एक बार
तेरी बेवफाई
याद करते हैं ।