ये सच है या फिर
ये सच है या फिर मुझे भ्रम हुआ है कोई शख्स मेरी याद में नम हुआ है मैं उसकी आरजू हूं ये तो पता था…
ये सच है या फिर मुझे भ्रम हुआ है कोई शख्स मेरी याद में नम हुआ है मैं उसकी आरजू हूं ये तो पता था…
दिल बहलता नहीं था बहलाए रखा रात भर तेरी यादों में दीपक जलाए रखा रात भर। अंधेरा छटते ही तुझसे मुलाकात करेंगे इसी उम्मीद में…
तेरा हो जाऊं या खुद से खफा हो जाऊं, तू ही बता ऐ दोस्त मैं केया हो जाऊं, सारी दुनिया घूम के देख ली हमने,…
मुझ पर हंसने वालों का! हुजूम तो काफी विकराल था, मगर मेरे मालिक को तो देखो! वह हर बार बाजी पलट देता है।
आसान नहीं है हर दर्द को सीने से लगा कर ज़िंदा रहना, हमने खुद अपना गरेबान चाक किया है तब जाके ये हुनर पाया है
हर भारतीय के लिए खुशियों का मौका आया है चंदा मामा ने चंद्रयान को गले लगाया है भारत ने आज दुनिया को ये कर दिखाया…
ये वास्ता तोड़ दूँ क्या? मैं रास्ता मोड़ लूँ क्या!? ~ प्रेरणा भारद्वाज
वह पन्नों को पलटाके फिर एक बार देखा, जो सच्चाई से वाक़िफ न हुई थी। अश्क के उन अक्षरों को पढ़ा, जिन्हें तस्सली फिकी मुस्कान…
आँख ऐसी कि कमल तुमसे निशानी मांगे , जुल्फ ऐसी कि घटा शर्म से पानी मांगे | हुस्न ऐसा कि अजंता का अमल याद आये,…
Mere Marne Ke Baad Meri Kahani Likhna, Kaise Barbaad Huwi Meri Jawani Likhna, Aur Likhna Ki Mere Honth Khushi Ko Tarse, Kaise Barsa Meri Aankhoon…
अगर आपके दिल में गिटारवादन होता है तो समझ जाएँ आपकी वाट लगने वाली है।😂😂
लिखना चाहूँ भी तो क्या लिखूँ माँ, कहने को अल्फाज तो बहुत हैं, मगर तेरा प्यार भी तो असीम है, कोई कहानी जैसा प्यार भी…
ना जाने यह दर्द का सिलसिला कब होगा ख़त्म, पहले रूह जलेगी या जिस्म होगा ख़त्म, न जाने यह दर्द का सिलसिला कब होगा खत्म.
ये हसीन लम्हे, ये बीते हुए बेहतर क्षण, ये हार कर जीत जाना, ये प्यार से मुस्कान देना, किसी अंजान मैं अपना पन पाना, किसी…
Socha tha zindagi bhar sath degi mera, Par kise pata kismat mi kuch alag hi likhh rakha, Aayi thi vo khushiyan lekar, Par chali gayi…
वो मन की बात बिन कहे जान जाते है, बिन कुछ कहे आँखों से सब पहचान जाते हैं। आसु की वजह खुशी है या गम,…
इस दुनिया में जहां सब मतलब से साथ चलते हैं, वहीं मैंने मेरी गलतियों पर भी सब से पहले साथ खड़ा उन्हें पाया है।
उसे कहो के वो मुझे ऐसे देखा ना करे होश उदया ना करे और सबर चीना ना करे में पहले से ही उसका दीवाना बन…
ऐ जिंदगी तेरा सबक क्या लाज़वाब है, ज़मीर की खातिर, गमों का दौर भी जरूरी है। इस भाग-दौड़ से क्या हाँसिल हुआ अब तक, इसका…
हर एक साँस पर, नाम तेरा हर एक बात में, जिक्र तेरा हर एक पल बस, याद तेरी तुझसे न मिलने की, फ़रियाद मेरी तेरे…
याद है या फिर भूल गए। वो छोटी छोटी नज़्मे मेरी शाम के वो आवरा बादल मौजों मे फिरते थे पागल शब्ज़ों का एक बाग…
माना की हम तुझसे प्यार करते हैं तुझे देखने का गुनाह रोज़ करते हैं तेरी तरफ से कुछ नहीं हम ही पीछे पड़े हैं तेरे,…
तुम्हारे साथ आते तो अपनी पहचान खो बैठते अकेले हैं तो क्या गम है !! हमारी अस्मिता तो है….
Khel zindagi k bahot se khele hain hamne, Har bazi ko jeeti hai, bas har gai to, Uski mohabbat k aage….M.A.K
ले आए हम वह सब कुछ वापस जो तुमको दिया था कभी बस अपना दिल वापस ना ला सके… एक अजनबी संग प्रीत हमने भी…
जिंदगी भर काम आया मेरा तमीजदार रहना बस कुछ बदतमीजों की खातिर हम बदजुबान हो गए। दिन की शुरुआत ऐसा करो जैसे ये तुम्हारा पहला…
श्याम ने बंसी नहीं बजाई राधा हो गई जब से पराई आज एक खत लिखा चांद को, तुमसे भी खूबसूरत है कोई!! ❣❣❣ शिखर तक…
यादों के भरोसे कट रही है जिन्दगी बाकी तो मर ही चुकी थी प्रज्ञा’ तेरे इन्तज़ार में। हिंदी वो भाषा है जो हृदय की गहराईयों…
मोहब्बत में कितने फलसफे लिखे मेरे खत तेरे तकिये के नीचे मिले बुला लो अगर बुलाना है वरना आ जाओ इस दिल में तुम्हारा ही…
किताबों पे पड़ी धूल को कब से झाड़ा नहीं मैने आँगन को भी बुहारा नहीं बाल गंदे हो जाएँगे, रंग दब जायेगा, इसलिये कभी किसी…
बे इन्तेहा मोहब्बत करते हैं ये हम बहुत गलत करते हैं तू मेरे कदमों के लायक भी नहीं और हम तुझे सर पर बिठा कर…
मोहब्बत इतनी ना करो कि पागल हो जाओ इस नूरानी चेहरे के अलावा भी मेरे और रूप हैं।।
एक अर्से से… सम्भाल रखा है… ….इन पत्तों को क्योंकि …..इसी पर तुमने मोहब्बत लिखी थी…!!!
तुमने कहा- ….मेरी इबादत करोगे लाज आ गई !!!! तुम्हारी बात सुनकर…..😊
1) क्यों मजबूर हुए हम ये कभी सोंचा है?? मेरा गुरूर तो तुम्हें दिखता है वक्त मिले तो कभी सोंचना जरूर ! ये मासूम सा…
Mera guroor hi tod diya tumne… Kitna naaaz tha tum par….😞 आओ लौट चले पुराने कल में, कोई बाधा ना हो जीवन में……
इन नशीले नैनों से सम्मोहित करके कत्ल कितनों के किए होंगे तुमनें…. हादसों का शिकार हो गया मेरा प्यार भी किसी और का हो गया
मत रोको !!!! जाने वाले को जाने दो 🤗 उसको भी अपनी औकात समझ में आ जाएगी।❣ लौट के फिर वो आएगा आपके पास…. ….जब…
तू जहाँ रहे आबाद रहे जिए यूँ ही मुस्कुराकर आसमान में ज्यों सूरज वैसे ही तेरी शक्सियत जिन्दाबाद रहे।। 🙏🙏🙏🙏
जख्म खाए हुए बैठा हूँ रोता हूँ दिल में और हँसता हूँ
है क्या मजाल जो मैं तुमसे कुछ कहूँगा रो रहा हूँ मैं और रोता ही रहूँगा….
कभी कभी यूँ भी होता है वो सामने होती है और दिल गमों से चूर होता है।😭
उसकी खूबसूरत जुल्फें और मुस्कान दिल कैसे ना हो बेईमान!!!
खूबसूरत है वो ऊपर से उसकी सादगी जुबान से मोती गिरते हैं फिर भी वो हमसे प्यार करने की वजह पूछते हैं
आधार मेरी ज़िन्दगी का तू है मेरी सुबह और शाम तू है कैसे जिएंगे तेरे बिन जब मेरी आखरी साँस भी तू है
इरादा है तुम्हें अपना बनाने का मौका तो मिले पास आने का।🤣🤣
तेरे नाम की माला कब तक जपता रहूँ देख गैरों के साथ तुझे कब तक जलता रहूँ!!!
तमाशबीनों की निगाहें मुझे घूरती क्यों हैं तेरे घर में फिर से कोई जश्न है क्या ????
जीवन का हर लम्हा तेरे साथ होता !! तो ना मैं फ़िरता यूँ…. बदहवास होता!!!!
लगी थी आस तुम आओगे मेरी आवाज सुनकर तड़प उठोगे मेरी हालत देखकर मुस्कुराओगे ख्व़ाब बुनकर। ऐसा कुछ ना हुआ तू ना बदला….. जैसा था…
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Please note: This action will also remove this member from your connections and send a report to the site admin. Please allow a few minutes for this process to complete.