Site icon Saavan

छोड़ आए हैं

छोड़ आए हैं वो नन्ना सा गांव साथियों सर्दी की धूप पीपल की छांव साथियों

याद आता है मासूम सा वो बचपना मेरा जिसे छोड़ आया था हसके आज खुद ही रो पड़ा

चार दीवारे मिल गई और छत भी मिल गया अब तक नहीं मिला वो अपना घर नहीं मिला

बसी थी ममता जिसमें और माटी की गंध साथियों सुकून देती हर फिज़ा वो माहौल साथियों

सुबह की ठंडी ओस और घटा घनघोर याद है कुछ आशा और निराशा का मेल याद है

सजे थे सपने अनगिनत आकांक्षाएं बड़ी-बड़ी
शहर की घुटन में जाने कब टूट कर बिखर गई

लिए फिरता हूँ अब जीने की ऊब साथियों
जीने के लिए भूला हूँ वो अपना गांव साथियों ।।

Exit mobile version