Site icon Saavan

जब कभी पूंछे कोई तो बेवफा मुझको बताना

तुम भला अब क्या करोगे
प्रीत को लज्जित करोगे
करके शुभचिंतक निमंत्रित
मंडली चर्चा करोगे
आचरण में खोंट कहना
नियति में दोष कहना
थी त्रुटि केवल हमारी
बोल कर आंसू बहाना

जब कभी पूंछे कोई तो बेवफा मुझको बताना।

माथे पर सिलवट पड़ी है
चूल्हे पर विरह जली है
शब्द पकते आंच पर हैं
भाव टूटे कांच पर हैं
बेल घावों की हरी है
आंसुओं से सिंच रही है
प्रेयसी को पत्र देना हो तो
मुझसे ही लिखाना।

जब कभी पूंछे कोई तो बेवफा मुझको बताना।

वासना को नष्ट करके
मंदिरों में पांव पड़के
मांथे पर टीका लगाकर
काशी या नैमिष में जाकर
विप्र को गौ दान करके
गंगा में स्नान करके
भागवत, मानस श्रवण कर
अपने पापों को मिटाना।

जब कभी पूंछे कोई तो बेवफा मुझको बताना।

अब बिछड़ने की घड़ी है
मौत सिरहाने खड़ी है
तिमिर ने देखा वो सबकुछ
कौमुदी जो कर रही है
झीसियां परिजन की होंगी
काल अभिवादन की होंगी
तुम भी दो आंसू बहाकर
गंगा मईया में बहाना।

जब कभी पूंछे कोई तो बेवफा मुझको बताना।

Exit mobile version