Site icon Saavan

जापान से बुलेट ट्रेन लाने की ज़रूरत नहीं है

जापान से बुलेट ट्रेन लाने की ज़रूरत नहीं है
बुलेट ट्रेन हम भी बना सकते हैं
और चला सकते हैं

अगर जापान से कुछ लाना ही है
तो उनकी आदतें लाई जाएँ
उनकी सांस्कृतिक सौगातें दिखाई जाएँ
उनकी कार्यसंस्कृति अपनाई जाए
वैज्ञानिक प्रवृत्रियों का आयात हो
सिर्फ जुमलों में न बात हो
सामंती आदतों पर प्रतिघात हो

उस देश से कुछ सीखा जाए
जिस देश ने युद्ध की विभीषिका को सहा
जो देश परमाणु अस्त्रों की आग में जला
फिर उठ खड़ा हुआ
विकास को मिशन बनाया
इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा किया
मेहनत और अनुशासन से
ईमानदारी के शासन से

ये पता नहीं
विश्व गुरु कौन था
पर जापान के समतामूलक समाज से कुछ सीखकर
जाति और सम्प्रदाय को जीवन से खींचकर
सामूहिकता की परिधि के भीतर
व्यक्तिगत ज़िम्मेदारियों को केंद्र में रखकर
टीम वर्क पर विश्वास करने से
पूरा भारत दौड़ेगा
आत्मविश्वास की बयार से
बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से

जहाँ तक बात पैसों की हैं
वह भी आ जाएंगे
बस भ्रष्टाचार के गटर को बंद कर दिया जाए
व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं को तनिक छोड़ दिया जाए
जब पद व्यक्ति को नहीं खा जाएगा
जो जितना ऊँचे पहुचेगा
वह उतना झुकता जाएगा
तभी देश का सही मायने में विकास होगा

हवाई ज़हाज़ भी बनेगा
बुलेट ट्रेन भी चलेगी
और देश का हर हिस्सा
हर व्यक्ति
सही में फूलेगा फलेगा ।

तेज

Exit mobile version