जिन्दगी संघर्ष है,
संघर्ष कर, संघर्ष कर
सोच में नेकी उगा ले
हार से बिल्कुल न डर।
सोच दिल से कौन है जो
दर्द ने जकड़ा नहीं,
कौन ऐसा है जिसे
पीड़ ने पकड़ा नहीं।
संघर्ष कर संघर्ष कर
सोच कुछ मत
पार लगती है उसी की
जो सत्य से डरता नहीं।
जिन्दगी संघर्ष है,
संघर्ष कर, संघर्ष कर
सोच में नेकी उगा ले
हार से बिल्कुल न डर।
सोच दिल से कौन है जो
दर्द ने जकड़ा नहीं,
कौन ऐसा है जिसे
पीड़ ने पकड़ा नहीं।
संघर्ष कर संघर्ष कर
सोच कुछ मत
पार लगती है उसी की
जो सत्य से डरता नहीं।