Site icon Saavan

जिस देश को कभी ।।

जिस देश को कभी सोने की चिड़िया कहीं जाती थी ।
जिसकी धरा कभी सोने-ही-सोने उगलती थी ।
उस देश की जनता आज भूख से क्यूँ मरती है?
निर्वस्त्र क्यूँ रहती उस देश के जनता आज?

विश्वगुरू था जो कभी देश हमारा
अखण्ड रूप था जिस देश का
आज वह देश खंडित-खंडित क्यूँ होता जा रहा है?
बच्चे क्यूँ अनपढ़ होते जा रहें है, उस देश के आज ?

जिसका देश का सकल घरेलु उत्पाद कभी आकाश चुम रहा था ।
जिस देश में कभी परदेश के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आया करते थे ।
उस देश के बच्चे आज विदेशों में पढ़ना क्यूँ पसंद करते है?
अत्याधिक सामान विदेशों की क्यूँ उपयोग करती है वो देश?

जिस देश के राजा कभी अपने प्रजा को सुत समान समझती थी ।
प्रजा उन्हें मातृत्व का रूप प्रदान करती थी ।
आज उसी देश के राजा अपने प्रजा के साथ क्या बर्ताव करती ?
प्रजा सरकार पे कंकड़-पत्थर क्यूँ फैंकते आज?
कवि विकास कुमार

Exit mobile version