लेखनी से आपकी
ज्ञान धन वर्षा निरंतर
होती रहे।
पर्व धनतेरस मुबारक
आपके आंगन को महकाती
खुशी आती रहे।
सब रहें खुश
और पायें जिंदगी में खूब धन,
मन रहे उत्साह में
हो हमेशा स्वस्थ तन।
हम जरूरतमंद की
कर पायें थोड़ी सी मदद,
ईश करना इतना सक्षम
शक्ति देना तुम अदद।
पर्व धनतेरस मुबारक
खूब आ जायें खुशी,
सब रहें खुश स्वस्थ जीवन
मत रहे कोई दुःखी।
लेखनी से आपकी
ज्ञान धन वर्षा निरंतर
होती रहे।
पर्व धनतेरस मुबारक
आपके आंगन को महकाती
खुशी आती रहे।