दिल हमारा टूटा हुआ सा हो गया,
जब अपनी राह वो जाने लगे।
चाह कर भी रोक पाये हम नहीं,
रोकने को उन्हें, ऑंखों के अश्क़ आने लगे।
कब तलक देते सहारा वो हमें,
अश्कों को हम यही समझाने लगे॥
____✍गीता
टूटा सा दिल

दिल हमारा टूटा हुआ सा हो गया,
जब अपनी राह वो जाने लगे।
चाह कर भी रोक पाये हम नहीं,
रोकने को उन्हें, ऑंखों के अश्क़ आने लगे।
कब तलक देते सहारा वो हमें,
अश्कों को हम यही समझाने लगे॥
____✍गीता