Site icon Saavan

डरता हूं

बढती हुई कट्टर हिंदुओं की अराजकता पर कुछ लाइनें

 

अब बाहर निकलने से भी मैं डरता हूं

अपनी गोल टोपी पहनने से डरता हूं

कभी कहीं कोई गाय दिखाई दे तो

झुका लेता हूं दूर से ही सर अपना

मैं अपना सर कट जाने के डरता हूं

महंगी दाल, शक्कर के जमानें में भी

अब सस्ता मांस मैं खाने से डरता हूं

बाहर का हूं या इस देश का समझ नहीं आता

अब भारत को अपना देश कहने से डरता हूं

Exit mobile version