मत हो निराश,
करो निरंतर प्रयास,
जीवन में सफल हो जाओगे,
तुम जग में नाम कमाओगे।।
आलोचकों को समझो शत्रु नहीं,
यह नई दिशाएं देते हैं,
अपने व्यंग्य बाणों से,
नया मार्ग प्रशस्त कर जाते हैं,
रहो अडिग अपने कर्तव्य पथ पर,
अपनी छवि अंकित कर जाओगे।
तुम जग में नाम कमाओगे।।
क्या हुआ, जो असफल तुम कई बार हुए,
यह चुनौतियां हैं तुम्हें निखारने के लिए,
लो सीख असफलताओं से