Site icon Saavan

तेरा सोया भाग बदल जायेगा

राम नाम के जाप से होत क्लेश दूर ।
सीतानाथ के कृपा से भाग बदलता जरूर ।।

तेरा सोया भाग बदल जायेगा,
तु भज ले प्रेम से राम का नाम
तेरा जीवन सँवर जायेगा ।
—–
तु भज ले प्रेम से राम का नाम
तेरा जीवन सँवर जायेगा ।।1।।
—–
राम नाम बिन मुक्ति न मिलेगा
योनी पर योनी तुम्हें बदलना पड़ेगा ।
नर रूप मिला है तो नारायण को पा लो (भज लो )
नहीं तो घोर नरक में तुम्हें जाना पड़ेगा ।।
.——
तु भज ले प्रेम से राम का नाम
तेरा जीवन सँवर जायेगा ।।2।।

अन्त समय में तेरा उद्धार हो जायेगा ।
यदि तु प्रेम से भजता है राम का नाम
तो अन्त समय में तेरे हृदय में राम प्रकट हो जायेगा ।। (जायेंगे)

तेरा सोया भाग बदल जायेगा ।
तु भज ले प्रेम से राम का नाम
तेरा जीवन सँवर जायेगा ।।3।।

तु भज ले प्रेम से राम का नाम
तेरा जीवन सँवर जायेगा ।।
कवि विकास कुमार

Exit mobile version