सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे.
गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे
तब ना फेसबुक
ना स्मार्ट मोबाइल था
ना फेसबुक
ना ट्विटर अकाउंट था
एक चिठ्ठी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे
सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे.
गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे
तब ना फेसबुक
ना स्मार्ट मोबाइल था
ना फेसबुक
ना ट्विटर अकाउंट था
एक चिठ्ठी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे