आते नहीं मुझसे मिलने
तुम हमसे अक्सर ये गिला किया करते
छोड़ दिया है उन गलियों में जाना
जिनमें हम कभी मिला करते थे
चाह कर भी तेरे दर पे ना आ सके
तेरी सलामती की हमेशा दुआ करते थे
बदनाम ना हो जाओ तुम कहीं
मन ही मन डरा करते थे
आते नहीं मुझसे मिलने
तुम हमसे अक्सर ये गिला किया करते
छोड़ दिया है उन गलियों में जाना
जिनमें हम कभी मिला करते थे
चाह कर भी तेरे दर पे ना आ सके
तेरी सलामती की हमेशा दुआ करते थे
बदनाम ना हो जाओ तुम कहीं
मन ही मन डरा करते थे