नए वर्ष के स्वागत का जोश
पुराने के जाने की खुशी
ऐसे मनाई जा रही है
बोतलों बोतलें
गटकाई जा रही हैं।
बहाना अच्छा है पीने का
युवाओं में क्या
किशोरों में भी पीने का
जुनून दिख रहा है,
मानवता का भविष्य
उज्ज्वल लग रहा है।
नए वर्ष के स्वागत का जोश
पुराने के जाने की खुशी
ऐसे मनाई जा रही है
बोतलों बोतलें
गटकाई जा रही हैं।
बहाना अच्छा है पीने का
युवाओं में क्या
किशोरों में भी पीने का
जुनून दिख रहा है,
मानवता का भविष्य
उज्ज्वल लग रहा है।