Site icon Saavan

नव-वर्ष

  1. नवल सुबह की नव शुभ किरणें करें सभी का वन्दन ,
    क्रन्दन रुदन से रहे परे , करें सभी का अभिनन्दन,
    हो देवों की विजय सदा असुरों का संहार करें ,
    सुन्दरता जीवन में खोजें दुर्जनता का नाश करें,
    मन में पावन ज्योति जला लें पापों का हम त्याग करें ,
    मन पावन ,विचार पवित्र हो सब का हम सम्मान करें ,
    निश्छलता सब में वास करे सृष्टी भी अट्टाहास करे,
    सब की अपनी मर्यादा हो सब का अपना मान रहे ,
    भारत माता की शान रहे सब धर्मों का सम्मान रहे ,
    मृत्यु शैय्या है निश्चित फिर क्यों इतना भेद रहे ,
    ऊँच नीच का भेद न हो समता का हम गान करें ,
    इन्ही शुभ इच्छाओं के साथ नववर्ष का आह्वान करें,
  2.        भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें   – Ushesh Tripathi
Exit mobile version