जवाब तो तुम्हारी
हर बात का है हमारे पास
पर हम तुम्हारी किसी बात
का जवाब देना जरूरी नही समझते..
ये मत समझना
ना समझ हैं हम और कुछ नहीं समझते
हम तो उनमें से हैं जो
अनकही बातों को भी सुन लेते हैं
तुम्हें क्या लगता है ?
हम तुम्हारी बात नहीं समझते !!!!