Site icon Saavan

परिवार की महत्ता

परिवार है एकता के सूत्र की माला,
जिसमें हर सदस्य समाया है,
जीवन रूपी नैया को,
रंग बिरंगे रंगों से सजाया है,
परिवार है हमारा रक्षा कवच,
जिसने ढाल बनकर,
हमारा अस्तित्व बचाया है,
बिखरे ना कोई परिवार,
बस यही कामना करती हूं,
भाईचारे और सौहार्द का दीप जले परिवारों में,
ईश्वर से मैं यही प्रार्थना करती हूं।।

Exit mobile version