पटाखे नहीं जलाना इस बार,
ये नियम अपनाना इस बार
पवन प्रदूषित हुई हिन्द की,
सांस सुलभ ना आएगी
दीवाली का पर्व दोस्तों,
बस दीपों से रौशन हो इस बार
श्री राम जी के अवध आने का स्वागत,
दीप जलाकर करना है,
मां लक्ष्मी और गणपति का पूजन,
दीपों से रौशन करना है
ना कोई बम,पटाखे फूटें
ना कोई शोर करना इस बार
*****✍️गीता