Site icon Saavan

प्रश्नों का जमावड़ा

दुनिया की अंधाधुंध गाड़ियों की भीड़ में
एक नन्हीं सी परी को खड़ा जो देखा

पाँव से रुक गए देख कर उसको
फिर मन में प्रश्नों का जमावड़ा देखा

कैसा ये जीवन कैसी ये पीड़ा
फिर सपनों का महल संजोते देखा

मानो भूख लगी हो खुद को भी
पर अपनी भूख को दबाते देखा

हाथ में पत्तल , न ही पैरों में चप्पल
इशारे में उंगली उठाये हुए देखा

एक किनारे खड़ी थी मासूम
मासूमियत को मैंने गौर से देखा

नज़र पड़ी फिर भाई पर उसके
इशारे से भाई को संभालते देखा

कच्ची उम्र में ही पापा की परी में
बड़ों का सा भवसागर देखा

विद्यालयी शिक्षा से तो रही वंचित
जिंदगी की परीक्षा में खड़ा उसको देखा

नम हो गईं आँखे मेरी उस वक़्त
जब सब नज़राना अपनी आंखों से देखा

गर हो गरीबी घर आंगन में कली के
तो खिलौने नहीं जिम्मेदारी का बोझ भी देखा

हो जाते हैं बड़े समय से पहले
समझदारी की उम्र का कोई पैमाना न देखा।।

Exit mobile version