Site icon Saavan

प्रेरणा रूपी जीवन

चलो महाज्ञानी के जीवन से प्रेरणा लेते हैं,

जिनकी गाथा मन में नई प्रेरणा जगा दे,
जिनकी वाणी हतोत्साह में उत्साह जगा दे ,
जिनकी वाणी मुर्दों में जान डाल दे,
अज्ञानता से ज्ञान की मुश्किल राह में चलना सीखा दे,
अपनी हर पग से भूले – भटकों को राह दिखा दे,
उस महाज्ञानी के जीवन से कुछ सबक सिख लें l

तुलसी दास की गाथा भी बड़ी अनूठी ,
पत्नी रत्नावली से प्यार ऐसी वियोग नहीं सह पाते,
इससे क्रोधित पत्नी खरी- खोटी सुना बैठी,
समय राम की भक्ति में लगाओ ऐसी कह बैठी,
इस पीड़ा से वे राम नाम के सागर में ऎसे डूबे,
रामचरित मानस को अवधि में लिख बैठे,
हिन्द के हृदय में राम नाम का लकीर खींचे l

एक और एसी गाथा जिसने कालिदास को बनाया,
बैठे हुए डाली को काटने की मूर्खता ऐसी,
उसकी जिंदगी का इतिहास बदल डाला,
अपने संकल्प और कर्म से लकीरें बदल डाला,
अभिज्ञानशाकुंतलम, मेघदूत जैसी संस्कृत की रचनाएं,
उनको महाकवि बना दिया ,
हिन्द की भूमि को पावन बना दिया l

चलो महाज्ञानी के जीवन से प्रेरणा लेते हैं l
चलो महाज्ञानी के जीवन से प्रेरणा लेते हैं l l

Rajiv Mahali

Exit mobile version