Site icon Saavan

बरसात की बूंदों में कुछ और है

बरसात की बूंदों में कुछ और है
आसमान की हंसी में कुछ और है
जब तक तू मेरे साथ होती है
तो बरसात का वह जादू कुछ और है

आँखों में झलकती है तेरी मुसकान
दिल में बसता है तेरा ख्याल
जब तू मेरे पास होती है
तो बारिश का वह सुकून कुछ और है

बिखरे बालों में बहके बूंदें
शरमाते गाल पर लगते हैं चुम्बन
जब तू मेरे साथ होती है
तो बरसात का वह सफर कुछ और है

ये बारिश, ये मौसम, ये प्यार
तेरे बिना कुछ भी नहीं है
क्योंकि जब तू मेरे पास होती है
तो बरसात का वह मज़ा कुछ और है

Exit mobile version