मल्टीनेशनल कंपनियों के लालच से बचों भाइयों
यह बे ज़रुरत की चीज़ों से आपका घर भड़ देंगे
लोन और क्रेडिट कार्ड की लालच से बचों भाइयों
इनसे घर उजड़ते देखा है मैंने
खुदा ने जैसा भेजा है उसी में खुश रहो
चार दिन में आपका पॉकेट साफ हो सकता है
पर चेहरा गोरा नहीं
खूबसूरती देखने वाले कि आँखों में है
तन से ज्यादा मन में है
दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति जेफ बेसोस गंजा है
इस से पता चलता इस गंजेपन की कोई इलाज नहीं
ज़रूरत से ज्यादा किसी संसाधन का उपयोग जनहित में नहीं होता
देश में वैसे ही संसाधन कम है और यह कंपनियां आपके लालच को बढ़ाने की होड़ में है