Site icon Saavan

बेकस इंसान

एक बेकस इंसान

समाज का जो अंग है
समाज से विभंग है

समाज से वो दूर है
बेबसी से मजबूर है

चाहता है वो भी
सामाजिक बनना

पर बन नही पाता है

इस पूंजी वादी समाज में
खुद को विवश पाता है

उसने जब भी कोशिश की
खुद को बदलने की

अपनी पुरी काया के साथ
सामाजिक ढांचे में ढलने की

अपने घर का आयतन उसे
छोटा ही लगा

एक अनजाने भय से
वो डरा रहा

परिवार को भुख सहना होगा
बेघर हो कर
रहना होगा

तब वो
सामाजिक बन पायेगा

समाज के साथ
कदम मिलाकर
चल पायेगा

उसने महसूस किया है कि
समाज उसके लिए
नही है

समाज हमेशा
पूंजीपतियों का रहा है

गरीब सामाजिक बन कर
सैकड़ों दुख सहा है

उसने उसी समय
सामाजिक बनने का
विचार त्याग दिया

जब आने वाले
अनजाने भय को
उसने याद किया

Exit mobile version