Site icon Saavan

बेटियां

बेटियां

रोशन हर घर जहां जन्म लेती हैं बेटियां 👩‍🎓

🧑होती हैं दो कुलों की रक्षक यह बेटियां 👩‍🔬

घर-भर की रौनक ये खिलखिलाती बेटियां👩‍🚒

भाई पर लुटाती जान भी ये बेटियां🧒👧

दो परिवारों के बीच सेतुबंध यह बेटियां🙆

कर देती अपना जीवन हवन ये बेटियां,🤦

धैर्य और सहनशक्ति की जीवित मूर्ति ये बेटियां 🤱

बनती है देश काल में मिसाल यह बेटियां
👩‍✈️👩‍🎨👩‍🔬👩‍🚀👩‍🚒👮🕵️👩‍🔧👩‍🍳👩‍🌾👩‍⚖️

देवी सा तेज लिए लक्ष्मी यह बेटियां 👩‍🚒

पापा की होती हैं परियां यह बेटियां 🧚

प्रेम और सम्मान की अधिकारिणी ये बेटिया 🤱

हर घर की रौनक यह प्रेममयी बेटियां👵👧👩‍🎓👩

नटखट शैतान बेहद प्यारी ये बेटियां
🙅💆🧞💃💃💃

निमिषा सिंघल👭👭👭👭

Exit mobile version