भाग्य कहाँ ले जाता है
और कहाँ मैं जाती हूँ !
प्रीत के बदले प्रीत लुटाती
प्रीत नहीं मैं पाती हूँ..
जीत सके जो मेरा मन
किसी में ऐसी बात कहाँ !
तुझे छोंड़ मैं किसी और को
प्रेम कहाँ कर पाती हूँ..
राह चलूं तब मेरी पायल
छमछमछमछम बजती है,
तेरे मिलन को श्याम ! राधिका
देखो निस दिन सजती है..
हृदय कहाँ ले जाता है
और कहाँ मैं जाती हूँ !
प्रीत के बदले प्रीत लुटाती
प्रीत नहीं मैं पाती हूँ….