Site icon Saavan

भारत देश महान(दोहे)

शिरोमणि संसार का, भारत देश महान।
उच्च शिखर आसीन हो, प्यारा हिंदुस्तान।।(१)
***********************
विविधता में एकता, है इसकी पहचान।
बोली भाषाएं अलग, धर्म और परिधान।।(२)
***********************
प्रहरी बना हिमालय,नदियां करें निनाद।
संस्कृति फूले फले सदा, हिंद देश आबाद।।(३)
***********************
पंछी का गुंजन यहां, मद्धिम बहे बयार।
माटी है चंदन यहां, बरसे प्यार अपार।।(४)
***********************
प्रेम सुमन मन में खिलें, सौहार्दपूर्ण परिवेश।
द्वेश, दंभ ना क्लेश हो, बने स्वर्णिम हिंददेश।।(५)
***********************
भारत मां की शान को, दे जाएं बलिदान।
तिरंगा हरदम लहराए, सर्वस्व करें कुर्बान।।(६)
स्वरचित मौलिक रचना
✍️… अमिता गुप्ता

Exit mobile version