भुला के देख लो
चुनौतियां हैं तुम्हें,
न भुला पाओगे,
करोगे याद, अच्छाई से
या बुराई से,
मगर भुला न पाओगे।
करोगे याद नफरत से
या मुहोब्बत से,
याद तो आयेंगे हम
आयें भले ही जिस तरह से।
फेर के देख लो
नजरों को हमसे दूर तुम
मगर फिर फिर हमारी ओर
देखोगे न तुम रह पाओगे।
भुला के देख लो
चुनौतियां हैं तुम्हें,
न भुला पाओगे,
करोगे याद, अच्छाई से
या बुराई से,
मगर भुला न पाओगे।